मंडी/हमीरपुर. हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रचार-प्रसार अपने चरम पर पहुंच गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हिमाचल में एक साथ कई रैलियों को संबोधित कर रहे हैं.
मंडी की रैली
अमित शाह ने मंडी और हमीरपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. मंडी के थुनाग में जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि हिमाचल की जनता वीरभद्र सरकार से उनके द्वारा किये गए भ्रष्टाचारों का हिसाब मांग रही है. रैली में लोगों के हुजूम से उत्साहित बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘आपके दिल में मोदी जी और बीजेपी के लिए जो प्यार है, मैं पार्टी की ओर से आपको हाथ जोड़कर नमन करता हूं.
शाह ने कहा, गांधी-नेहरू परिवार के चार पीढ़ियों के वंशवादी शासन के दौरान कांग्रेस ने देश के लिए कुछ भी नहीं किया और आज राहुल बाबा मोदी सरकार से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं.
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल चाहें तो लिख कर ले लें, हिमाचल में बीजेपी की ही सरकार आएगी. हिमाचल में 5-5 साल वाली सरकार नहीं चाहिए. 20 साल की सरकार चाहिए. 5-5 साल का खेल बंद करें. अमित शाह ने आगे कहा कि राहुल बाबा 2014 के बाद के सभी चुनावों को याद करो. हर चुनाव में बीजेपी आई.
हमीरपुर की रैली
दूसरी तरफ सिरमौर जिले के पछाड़ में चुनावी रैली को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार विकास करने में न तो सक्षम है ना ही योग्य है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को राज्य में सत्ता से बाहर निकाला जाना चाहिए.
विकास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए शाह ने कहा, ‘हम 2019 में विकास कार्यक्रमों का हर हिसाब देंगे लेकिन राहुल गांधी यह बताएं कि उनकी तीन पीढ़ियों और पार्टी ने पिछले 70 वर्षों में देश के लिए क्या किया.’
बता दें कि विधानसभा चुनाव की यह अकेली ऐसी सीट है, जहां बीजेपी का हमेशा से दबदबा रहा है. हमीरपुर विधानसभा सीट पर फिलहाल बीजेपी के दिग्गज नेता और दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का कब्जा है.