सोलन(धर्मपुर). राजकीय कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के सहायक प्रोफेसर का स्थान रिक्त है. जिसके लिए 4 सितंम्बर को साक्षात्कार रखा गया है. कॉलेज के प्राचार्य अशोक ठाकुर ने बताया कि यह पद रिक्त कुछ दिनों से है.
उन्होंने कहा कि यह पद लोकल पीटीए फंड के माध्यम से भरा जायेगा. इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि वह अपना आवेदन महाविद्यालय के पास करें. जो भी उम्मीदवार युजीसी मापदंडों को पूरा करेगा उन्हें ही प्राथमिकता दी जायेगी.