हमीरपुर(भोरंज). प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गांव-गांव तक सड़क पहुंचाई, तो नरेंद्र मोदी ने 70 हजार करोड़ रुपय के 63 हाईवे हिमाचल को दे दिये. हमीरपुर लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करते हुए ये बाते कही.
अनुराग ठाकुर ने भोरंज के कड़ोहता पंचायत, लुद्दर महादेव पंचायत और अमरोह ग्राम पंचायत के गांव में महिला मंडल भवन का उद्घाटन किया. सांसद ने मनोह और खतनाल गांव में दो जनसभाओं को भी संबोधित किया. सांसद ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश को नेशनल हाईवे दिये हैं. इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सबसे ज्यादा सड़कें भोरंज विधानसभा क्षेत्र में ही बनी थीं. यह योजना अटल जी ने चलाई थी. इसके अलावा 1800 करोड़ रुपय प्रधानमंत्री मोदी ने और दे दिए ताकि जो गांव अब भी सड़कों से जुड़ने से बच गए हैं वहां तक सड़कें पहुंच जाएं.
सांसद ने कहा कि केंद्र योजनाएं दे रही है, लेकिन प्रदेश सरकार उनको वापस कर रही है. शिक्षा विभाग के 237 करोड़ रुपये का बजट बिना उपयोग किये वापस चला गया. प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी, तो केंद्र की हर योजना को राज्य में पूरा करेंगे.