सिरमौर(नाहन). एटीएम बदलकर ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह आखिरकार नाहन पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस की विशेष टीम ने दिल्ली से चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. यह शातिर गिरोह कई राज्यों में सक्रिय था और कई वारदातों को अंजाम दे चूका है.
मामला फरवरी 2016 में नाहन पुलिस में एक मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह ATM से पैसे निकलवाने गया तो किसी शातिर ने उनका ATM बदलकर उनके खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए.
इस वारदात के बाद से ही पुलिस सीसीटीवी के आधार पर नाहन पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. काफी जांच के बाद इस मामले में पुलिस ने मामले में अनट्रेस रिपोर्ट बना दी थी, लेकिन 2017 में फिर इसी तरह का एक मामला सामने आया जिसके बाद पुलिस ने दुबारा मामले की जांच आगे बढ़ाई. जिसके बाद दिल्ली में यह आरोपी अब नाहन पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
आरोपियों से आधुनिक क्लोनिंग डिवाईस (स्किमर) भी बरामद
बिहार से तालुक रखने वाला यह गैंग बेहद ही शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम देता है. पहले गिरोह के लोग एटीएम बदल देते है और फिर डिवाईस (स्किमर)के जरिए ओरिजनल एटीएम कार्ड को स्कैन कर लेते है. जिससे एटीएम का सारा डाटा स्कैन हो जाता है और फिर आरोपी लैपटॉप के जरिए स्किमर को कनेक्ट कर पैसे निकाल देते है. पुलिस ने आरोपियों से करीब 60 एटीएम कार्ड सहित 2 लैपटॉप ,2 लाख केश और स्किमर मशीन भी बरामद की है.