चंबा(सलूणी). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल भारत का सपना मानो एक सपना ही बनता जा रहा है. चम्बा के बहुत से ऐसे क्षेत्र है, जहां डिजिटल भारत का सपना कोसों दूर दिख रहा है. ज़िले के बहुत से ऐसे क्षेत्र है जहां पर अभी तक लोगों को बैंक की सुविधा तक नसीब नहीं हुई है. वहीं कई ऐसे बैंक है जिनमे एटीएम तक नहीं है.
जिन बैंको में एटीएम की सुविधा मौजूद भी है वह पिछले कई सालों से खराब पड़े हुए है. चम्बा जिला के सलूणी क्षेत्र में भी एटीएम स्थापित होने के बावजूद लोगो को इसकी कोई भी सुविधा नहीं मिल पा रही है. आज भी लोगो को बैंक में पैसों के लेनदेन के लिए घंटो लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है. ज़्यादातर, या तो यह एटीएम बंद रहता है या इसमें पैसे नहीं डाले जाते हैं. कुल मिला कर क्षेत्र के लोगो में इस एटीएम को लेकर काफी रोष दिख रहा है.
सलूणी व उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों ने बताया की हमारे गांव में एटीएम तो है लेकिन उन्हें इसकी कोई सुविधा नहीं मिल रही है. यहां बंद एटीएम देख काफी निराश होती है. लोगो को एटीएम से पैसा निकालने 60 किलोमीटर दूर चम्बा जाना पड़ता है. लोगो ने प्रशासन से आग्रह किया है कि एटीएम में पैसे डलवाये जाएँ ताकि उन्हें दिक्क़ते न उठानी पड़े.