कुल्लू. जिला कुल्लू के भुंतर में एक दैनिक समाचार के पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है. कुछ लोग पत्रकार को मारने के लिए ग्रुप बनाकर आये थे. जिसमें से एक व्यक्ति पत्रकार की दुकान में घुसकर पत्रकार पर हमला किया और हाथापाई करके जान से मारने की धमकी भी दी. इससे पहले भी पत्रकार के घर में घुसकर भी हमला कर चुका है. इस घटना पर प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू विरोध जताया है.
बताया जा रहा है कि हमलावर पूरी तैयारी में आया था और कुछ अन्य भी साथ थे. लेकिन वह दुकान में अकेला घुस आया और बाजार में भीड़ होने के कारण अन्य अंदर नहीं आ सके और लड़ाई होने पर बाहर खड़े उसके साथी मोटरसाइकिल लेकर वहां से फरार हो गये.
पत्रकार मेघ सिंह कश्यप ने इसकी शिकायत पुलिस थाना भुंतर में कर दी है. अपनी सुरक्षा की मांग की है. वहीं नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन व प्रेस क्लब कुल्लू ने इस घटना की निंदा की है और एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री से हमला करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के जिला प्रधान राजेश शर्मा ने कहा है कि इस तरह के हमले सहन नहीं किए जाएंगे. वहीं प्रेस क्लब कुल्लू के चेयरमैन राजीव शर्मा, प्रधान धनेश गौतम,मीडिया मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्याम कुल्वी,प्रदेश महिला पत्रकार संघ की उपाध्यक्ष लवलीन थर्माणि सहित तमाम पत्रकारों ने घटना की निंदा की है और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.