नई दिल्ली. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के काफिले पर पथराव हुआ है. पथराव उस समय किया गया जब वह एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए वैशाली जा रहे थे. इस दौरान वैशाली के चकसिकंदर के पास उनकी गाड़ी और साथ चल रहे काफिले पर पत्थर बरसाये गए.
वह पूर्व भाजपा विधायक अच्युतानंद सिंह के माता के श्राद्ध में शामिल होने जा रहे थे. बतौर सुशील कुमार मोदी, जब वे गाड़ी से जा रहे थे, उस समय तीन-चार सौ की संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी और साथ चल रहे काफिले को घेर लिया और पत्थर बरसाने लगे. इस दौरान वे ‘होश में आअो होश में आओ’ के नारे लगा रहे थे. उन्होने कहा कि इस दौरान हमलावर भाजपा के झंडे लगे गाड़ियों को बुरी तरह से पीट रहे थे. उनलोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. इसके बाद फोर्स आ गयी.
I appeal supporters to remain calm & peaceful.Rjd people in desperation.Cowardic attack.Everybody safe.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 15, 2017
सुशील कुमार मोदी ने घटना के बाद अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होने कहा कि राजद के लोग हताश और निराश हैं क्योंकि सत्ता उनके हाथ से चली गई है. इसलिए हताशा और निराशा में वो किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं.
इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने घटना में राजद कार्यकर्ताओं के शामिल होने से इनकार किया है. उन्होने कहा कि इसमें राजद का कोई हाथ नहीं है और ऐसा उनकी पार्टी की ओर से बिल्कुल नहीं किया गया. हिंसा करना हमारा काम नहीं और उसमें हम विश्वास नहीं रखते.