शिमला. स्वीप कार्यक्रम के तहत वीवीपैट व इवीएम जागरूकता अभियान जिला के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है, ताकि मतदान में पारदर्शिता बनी रहे. यह जानकारी शनिवार को अतिरिक्त उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बचत भवन में ईवीएम-वीवीपैट जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दी.
उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों से पार्टी स्तर पर भी इस संदर्भ में लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, “राजनैतिक पार्टियां भी इस कार्यक्रम में सहयोग करें, तो मतदान प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी में सहयोग मिल सकता है.”
उन्होंने बताया कि वीवीपैट और ईवीएम की जिला में प्रत्येक स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को इस संबंध में जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां प्रतिदिन की जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि जानकारी प्राप्त करने में महिलाओं और युवाओं का रूझान इस ओर काफी पाया गया है, जो हमारे लिए सकारात्मक परिणाम है. उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी अधिक से अधिक जानकारी लोगों को देने की अपील की.
कार्यक्रम में इलैक्शन कानूनगो संजीव शर्मा ने मीडिया व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को वीवीपैट व ईवीएम संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की.
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकाॅल पंकज ललित, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र कुमार के अतिरिक्त सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व मीडिया कर्मियों ने भाग लिया.