घुमारवीं(बिलासपुर). आयुर्वेदिक कर्मचारी संघ बिलासपुर ने मृतक सीता राम की पत्नी जीतो देवी को ₹26000 की राशि उनके गांव बेहल जाकर प्रदान की है. उपरोक्त जानकारी देते हुए आयुर्वेदिक कर्मचारी संघ बिलासपुर के सचिव अनिल कुमार रानोत ने बताया कि राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र, बेहल में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीताराम की गत दिनों एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. आयुर्वेदिक कर्मचारियों ने उसके घर बेहल जाकर उसकी पत्नी जीतो देवी को ढांढस बंधाया.
मौके पर जिला प्रधान करनैल सिंह, राज्य उपप्रधान कुलदीप चंदेल , डिविजनल प्रधान देवराज शर्मा, जिला सचिव अनिल कुमार रानोत, रविंद्र, प्रेम सिंह मौजूद रहे.