शिमला. हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने देश में बढती महंगाई के लिए केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा है कि अच्छे दिनों के सपने दिखाकर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों के साथ धोखा किया है. युकां ने कहा है कि उन्हें वही पुराने बुरे दिन वापस दे दो जिसमें गरीब व आम लोग भर पेट भोजन आराम से खाते थे. बढती महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका.
प्रदेश युकां अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आज अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए प्रदेश सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नोटबंदी हो या जीएसटी आज इससे आम लोग परेशान हुए हैं. छोटे व्यापारियों पर जीएसटी की मार और आम लोगों पर महंगाई की मार से देश व प्रदेश के लोग बुरी तरह परेशान हैं.
बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए सिंह ने कहा कि प्रदेश में जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश के लोग भाजपा को उसके झूठ के लिए सबक सिखाएगी. उन्होंने तेल के बढ़ते दामों की आलोचना करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने देश के हर वर्ग को ठगा है.
इस अवसर पर उनके साथ युकां के प्रदेश महासचिव विनोद जिंटा, विकास काल्टा, असेम्बली प्रेसिडेंट अमित कोहली आकाश सैनी, विनोद कुमार, दीपक रोहल, सुनील चोपड़ा, दिनेश चोपड़ा, शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह के अतिरिक्त कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे.