शिमला: हिमाचल में सोमवार से चार दिन तक मौसम खराब रहने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलो में चार दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश व ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया है. लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिला को छोडकर बाकी सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
आंधी-तूफान व ओलावृष्टि के पूर्वानुमान के बाद प्रदेश के किसानों व बागबानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है. ऐसे में फिर से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने वाला ह. 12 जून से लेकर 15 जून तक प्रदेश में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका है. इसके लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
ओलावृष्टि की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है. एडवाइजरी में कहा गया है कि खराब मौसम के कारण प्रदेश में दृश्यता प्रभावित होगी.
ऐसे में यातायात की दृष्टि से सावधानी बरतने की आवश्यकता है. वाहन चलाते समय लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है कि इसके अलावा बिजली आपूर्ति में भी व्यवधान पैदा हो सकता है. ऐसे में संबंधित विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
जून में नॉर्मल से 13 फीसदी ज्यादा बारिश
प्रदेश में बरसात की दस्तक से पहले नॉर्मल से ज्यादा बारिश हो गई है. चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई. ऊना जिले में नॉर्मल से 121% ज्यादा बारिश हुई है.
प्रदेश में सुहावना हुआ मौसम
अगले पांच दिन मौसम खराब रहने से तापमान में फिर गिरावट आएगी. फिलहाल दो दिन की धूप के बाद मैदानों के साथ साथ पहाड़ भी तपने लगे थे. शिमला का न्यूनतम तापमान बढ़कर 17.4 डिग्री सेल्सियस हो गया है.
इसी तरह अन्य शहरों के तापमान में भी हल्का उछाल आया है. इससे मनाली, शिमला, धर्मशाला, कसौली, नारकंडा, कुफरी, डलहौजी जैसे पर्यटन स्थलों पर मौसम भी सुहावना हो गया है.