सोलन(दून). मुलांपुर के ‘दशमेश आई एवं मल्टी स्पेशलिटी’ अस्पताल के द्वारा झाड़माजरी के शिवमंदिर और नवगृह मंदिर में निशुल्क आंखो का शिविर लगाया गया. शिविर के द्वारा कई ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई उन्हें निशुल्क दवाएं व लैंस भी मुहैया करवाई गई.
बद्दी में लगे इस शिविर का शुभारंभ हरिद्वार के जूना अखाड़ा के महंत श्री जीवन गिरी महाराज ने किया. उन्होंने कहा कि भगवान के घर लगाए इस शिविर में दवाओं के साथ दुआएं भी मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए.