रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रमन सिंह पर ट्वीट के माध्यम से तंज कसा है. उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की बातों को लेकर रमन सिंह को चुनौती दे डाली है.
मामला क्या है
छत्तीसगढ़ विकास संवाद कार्यक्रम के दौरान रमन सिंह ने नक्सल प्रभावित इलाकों में बुनियादी विकास को गति देने की बात कही थी. जिसके बाद बघेल ने इसपर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि हम दोनों एक साथ विकास खोजने राज्य के अंतिम छोर सुकमा, बीजापुर और कोंटा चलते हैं, लेकिन उड़नदस्ते से नहीं सड़क मार्ग से, बस आप होंगे, हम होंगे और विकास की बातें होंगी.
चलिए @drramansingh जी, हम दोनों एक साथ विकास खोजने राज्य के अंतिम छोर – सुकमा, बीजापुर और कोंटा चलते हैं. लेकिन उड़नदस्ते से नहीं सड़क मार्ग से. बस आप होंगे, हम होंगे और विकास की बातें होंगी. क्या आप में हिम्मत है? समय और तारीख का इंतज़ार रहेगा. pic.twitter.com/dtbqycVE0F
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) February 19, 2018
भूपेश बघेल ने सीएम को चुनौती देते हुए पूछा है कि क्या उनमें ऐसा करने की हिम्मत है? इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि उन्हें समय और तारीख का इंतज़ार रहेगा.