रांची. बजरंग दल के नेता भैरो सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. भैरो सिंह को हिरासत पर लिये जाने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की जिसके बाद पुलिस को बुलानी पड़ी. मौके पर कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे. उन्होंने कोर्ट परिसर खाली करवाया.
मालूम हो कि 12 अप्रैल 2017 को मोहम्मद शाहिद ने भैरो सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. 11 अप्रैल 2017 को भैरो सिंह ने सुजाता चौक से मेन रोड तक जुलूस निकाली थी. उनपर आरोप है कि इस दौरान उन्होंने ‘गाना’ बजाया जिससे एक धार्मिक विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंची. भैरो सिंह ने इस दरम्यान भाषण भी दिया. उनपर आसपास के दुकानों में तोड़-फोड़ करने का आरोप लगा है.