आलाकमान ने कार्यकाल की शुरुआत में मुझे जो तीन विभाग सौंपे थे, पिछले साढ़े चार सालों में उन तीनों विभागों में भरपूर विकास हुआ है. खाद्य आपूर्ति, परिवहन और टेक्निकल एजुकेशन में आज जनता और विद्यार्थियों को बेस्ट सर्विसेज़ मिल रही है. उक्त बातें राज्य के तीन विभागों के मंत्री जीएस बाली ने सोमवार को धर्मशाला में मीडिया को संबोधित करते हुए कही.
मंत्री जीएस बाली ने कहा कि हमने जो महिलाओं के किराए में 30 प्रतिशत कटौती करने का फैसला लिया था. उसपर सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसला निगम के पक्ष में ही रखा है. अब जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा और बच्चों को मुफ्त में यात्रा की सुविधाएं दी जाएंगी.
राशन कार्ड को स्मार्ट कार्ड बनाने से प्रदेश में लगभग 1 लाख फर्जी राशन कार्डों पाए गए हैं. स्मार्ट राशन कार्ड के बनने से अब राशन लेने वालों में भी कमी आएगी. जिससे आम जनता को फायदा मिलेगा. डिपुओं में जो चीनी बंद कर दी गई थी वह अब दोबारा मिलेगी.
मंत्री जीएस बाली ने कहा कि नगरोटा इंजीनियरिंग कॉलेज में अब आर्किटेक्ट ट्रेड की कक्षाएं लगाने को हरी झंडी मिल गई है. अब ऑल इंडिया आर्किटेक्ट की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी यहां एडमिशन ले सकते हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाली से पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने मुख्यमंत्री कैंडिडेट का चेहरा पहले घोषित नहीं करती है. मैं तो आलाकमान के आदेशों के मुताबिक विकास की गाड़ी चला रहा हूं, जब चुनाव आएंगे सब खुद-व-खुद सामने आ जाएगा.
मुख्यमंत्री पर दर्ज केस पर बाली से पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर चल रहा आय से अधिक संपत्ति मामला काफी समय से लंबित है. लेकिन, मुख्यमंत्री के पास अभी भी उच्च न्यायालय और डबल बेंच के पास जाने का मौका है. मुख्यमंत्री अपने कानूनी सलाहकारों की मदद से अगला फैसला लेंगे.