मंडी(धर्मपुर). हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर ने धर्मपुर उपमंडल के स्योह में आधारित बांस ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रखी और काम तेजी से चालू कर दिया गया. इस सेंटर को बनाने में साढ़े तीन करोड़ रूपये लगेंगे. उम्मीद जतायी जा रही है कि सरकार के इस कदम से बांस का व्यापार करने वाले ग्रामीणों को कुछ मदद मिल सकेगी.
चंद्रशेखर ने कहा कि ट्रेड सेंटर के भवन को 25 दिनों में ही तैयार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में एक समान विकास करवाया है. उन्होने ये भी कहा कि धर्मपुर में विकास के नये आयाम स्थापित किये गये हैं.
धर्मपुर में बांस बहुत होता है लेकिन यहां से बड़े-बड़े ठेकेदार सस्ते दामों में बांस को खरीदकर ले जाते हैं. ट्रेनिंग सेंटर खुल जाने से बांस के प्रयोग से कैसे सामानों को बनाया जाय यह जानकारी दी जायेगी जिससे उम्मीद जतायी जा रही है कि अब ये लूट कम होगी. उन्होंने यह दावा किया कि अब किसानों को उनके बांस का उचित दाम मिलेगा जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि धर्मपुर में अब आईएएस रैंक का एसडीएम बैठेगा.