कुल्लू. बंजार में एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत गई है. व्यक्ति भेड़-बकरियां चराने के लिए जंगल गया था. वहीं पुलिस ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल बंजार की कलवारी पंचायत के मनहोन गांव में ढांक से गिरने से बलीराम (53), पुत्र खूबराम की मौत हो गई. बलीराम गांव के पास ही जंगल में अपनी भेड़-बकरियां चराने गए थे. जहां पर पैर फिसलने से वह खाई में जा गिरे जिससे उनकी मौत हो गई. लोगों ने मृतक के परिजन व बंजार पुलिस थाना को सूचित किया है. थाना के एएसआई बृजलाल ने कहा कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.