बड़सर(हमीरपुर). बिझड़ी के दो बस रूटों को बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है. बस रूट बंद होने का कारण खस्ता हाल सड़क बताया जा रहा है. बड़सर में केबल डालने के लिए की गई खुदाई से गारली-क्याराबाग सड़क का हाल बेहाल हो गया है. इसलिए इन बसों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. अब बसें नहीं आने से लोगों को पैदल सफर करना पड़ रहा है.
दर्जनों गांवों के लोगों को मिल रहा था लाभ
हमीरपुर-उखली वाया क्याराबाग बस मंगनोटी, बघेड़ व डूढार से होते हुए बिझड़ी पहुंचती थी. इस बस सेवा का लाभ दर्जनों गांवों के लोगों को मिल रहा था. इसी तरह दियोटसिद्ध-मैहरे बस रूट भी दियोटसिद्ध से चलकर डूढार, मगनोटी, क्यारा, गारली होते हुए मैहरे पहुंचती थी. अब दोनों बसें पिछले दस दिनों से सड़क से नदारद हैं.
लोग पैदल ही सफर कर रहे
स्थानीय लोगों में दीदु राम, देशराज, जगदीश, लेखराज, शंकर, दीना नाथ, कुल्फु राम, चमेल, मदन, सतीश व रविकांत आदि का कहना है कि बसों के न पहुंचने से सफर करना मुश्किल हो गया है. ज्यादातर ग्रामीण लोगों में इतना सामर्थ्य नहीं है कि वे महंगा किराया देकर टैक्सियों में सफर कर सकें, इस कारण लोग पैदल ही सफर कर रहे हैं.
सड़क ठीक होगी तो चलेगी बस
लोगों ने समस्या को देखते हुए प्रशासन व परिवहन विभाग से बस सेवाएं पुनः बहाल करने की मांग की है. इस संदर्भ में हमीरपुर के अड्डा इंचार्ज बलबीर पटियाल का कहना है कि पंचायतों को ऑनलाइन करने के लिए सड़क किनारे खुदाई कर केबल डाली जा रही है. जिससे गारली, क्याराबाग, डूढार रूट पर चलने वाली बस फिलहाल इस रूट पर नहीं जा रही है. सड़क के ठीक होते ही बसें बहाल कर दी जाएगी.