नई दिल्ली. गुजरात दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी बयाड़ में खेडूत अधिकार सभा को संबोधित करने पहुंचे. राहुल गांधी ने नोटबंदी, जीएसटी, कालाधन और राफेल जैसे मुद्दों पर बीजेपी को घेरा.
पढ़ें: मुझे जनता के मन की बात सुननी है और उसपर काम करना है: राहुल गांधी
उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पहले मोदी जी कहते थे कि न खाऊंगा न खाने दूंगा. लेकिन अब कहते हैं न बोलूंगा न बोलने दूंगा. उन्होंने पार्लियामेंट को बंद कर रखा है.
नोटबंदी और जीएसटी
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी करते समय यह कहा था कि इससे कालाधन समाप्त हो जाएगा. लेकिन आम जनता के अलावा को भी उद्योगपति लाइन में नहीं नजर आया. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने हिंदुस्तान के सभी चोरों का कालाधन सफेद किया है.
वहीं जीएसटी पर उन्होंने एक बार फिर गब्बर सिंह टैक्स का जुमला दोहराया. उन्होंने कहा कि जीएसटी से लाखों बेरोजगार हो गए. अगर किसी को फायदा हुआ तो वो अमित शाह के बेटे जय शाह को हुआ. जीएसटी के बावजूद उनकी कंपनी चमकती हुई दिखाई देती है.
‘राफेल में की हेराफेरी’
राहुल गाँधी ने राफेल लड़ाकू विमान को लेकर भी पीएम मोदी को घेरा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मेरे तीन सवालों का जवाब दे. राहुल ने आरोप लगाया कि कॉन्ट्रेक्ट उद्योगपतियों के करीबियों को दिया गया और पूरे प्रोसीजर में कमेटी से कोई परमीशन नहीं ली गई.
जादूगर से तंज
राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सुना है बीजेपी ने प्रचार के लिए जादूगर को भेजा है. वैसे मेन जादूगर तो उनके पास है तो इसकी जरूरत क्या है. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों को बस भाषण, वायदे और मन की बात के अलावा कुछ नहीं दिया गया.