नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार ही कहिये कि हर मैच के लिए अब बीसीसीआई को 55 करोड़ रूपये मिलेगा. दरअसल बीसीसीआई ने अगले पांच साल के लिए स्टार इंडिया को 16 हजार करोड़ रूपये में प्रसारण के डिजिटल अधिकार बेच दिए हैं.
इन मीडिया अधिकारों से बीसीसीआई को भारतीय टीम के घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों से ज्यादा कमाई होगी. स्टार चैनल को हर अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए किए जा रहे भुगतान से आईपीएल के लिए 12 करोड़ रुपये अधिक देने होंगे.
आईपीएल के प्रसारण अधिकार बेचने के लिए लगायी गयी बोली में स्टार इंडिया ने सोमवार को ग्लोबल ब्रॉडकास्ट और डिजिटल अधिकार अगले पांच साल के लिए 16347.5 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं. बीसीसीआई में चल रहे प्रशासनिक संकट को देखते हुए आईपीएल के प्रसारण अधिकारों से होने वाली यह कमाई काफी बड़ी है.