कांगड़ा(इंदौरा). एसपी रमेश चंद्र छाजटा ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है. इसी के तहत रविवार की सुबह 5 बजे ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के प्रभारी सुरिंदर सिंह राणा ने अपनी पुलिस टीम के साथ मंड घण्ड्रा ओर मंड सनोर में तीन ट्रैक्टर ट्रॉली वालों को मौके पर व्यास नदी से अवैध खनन करते पकड़ा.
पंजाब और हिमाचल के ट्रैक्टर मालिक करते हैं अवैध खनन
चौकी प्रभारी ने बताया की उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि पंजाब और हिमाचल के कुछ ट्रैक्टर मालिक व्यास नदी से अवैध रूप से रेत-बजरी का खनन करने में लगे हुए हैं. जिस पर पुलिस निरंतर नजर रखे हुए थी. सुबह फिर सूचना मिली कि तीन ट्रैक्टर मालिक कुछ आदमियों को अपने साथ लेकर व्यास नदी के मंड सनोर ओर मंड घण्ड्रा गांवों के पास खनन कर रहे हैं. उसके बाद पुलिस पार्टी को साथ लेकर मोके पर दबिश दी गई.
जब पुलिस को देख भगाने लगे ट्रैक्टर
पुलिस को देखकर खनन माफिया, ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टरों को भगाने लगे. पुलिस ने उनके भागने की कोशिश को नाकाम करते हुए बड़ी मुस्तैदी से उन्हें धर दबोचा. मौके पर ही माफियाओं के ऊपर 14,100 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया और उन्हें भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी दी गई. वहीं नूरपुर के डीएसपी मेघ नाथ चौहान ने कहा कि अवैध खनन करने वालों को बक्शा नही जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस निरंतर व्यास नदी के किनारे अवैध खनन करने वालों की धर-पकड़ कर रही है.