जयपुर: अब राजस्थान चुनावी मोड में आ गया है. राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गये हैं, वहीं सरकार अपनी तैयारी कर रही है. अधिकारियों ((IAS, IPS) की तैनाती से लेकर अन्य कार्य किए जाने की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर कार्मिक विभाग की और से आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ.
इस फेरबदल में कई आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले और अतिरिक्त जार्च की सूची जारी कर दी है. कार्मिक विभाग द्वारा जारी तबादला आदेश सूची में 7 IAS और 30 IPS अफसर के नाम हैं. साथ ही 2 IAS और 3 IPS को अतिरिक्त जार्च दिया गया है.
यहां देखें कार्मिक विभाग द्वारा जारी तबादले और अतिरिक्त जार्च की लिस्ट :-
इसके साथ ही आठ जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं. आईएएस कानाराम को निदेशक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का निदेशक बनाया गया है.