बिलासपुर. साल के आखिर तक प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला स्तर पर प्रशासन ने चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र चौहान द्वारा आज उपायुक्त बिलासपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर, तहसीलदार निर्वाचन वीना कुमारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ईवीएम की वर्तमान स्थिति तथा बाहरी राज्यों से लाई जाने वाली नई ईवीएम मशीनों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण एजेंडे पर विस्तार से चर्चा की गई.
तहसीलदार निर्वाचन वीना कुमारी ने बताया कि विडीयों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई बातचीत के आधार पर, ईवीएम की प्राथमिक स्तर पर परिक्षण व रखरखाव, पोलिंग स्टेशनों के निरीक्षण तथा पोलिंग स्टेशनों की संख्या को बढ़ाने या कम करने, चुनाव सामग्री के आंकलन, चुनावों के लिए गाड़ियों की व्यवस्था, निरीक्षण के दौरान खराब पाई गई ईवीएम मशीनों को वापस भेजने, आईटी से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों, सोशल मीडिया तथा अन्य बहुत से महत्वपूर्ण मुददों पर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला में ईवीएम मशीनें बहुत कम हैं और आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पंजाब व हरियाणा से नई ईवीएम मशीने लाई जा रही हैं.