नई दिल्ली. इंडियन सुपर लीग में शुक्रवार को गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु एफसी ने नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी को 1-0 से हराया.
बेंगलुरु की ओर से एकलौता गोल मीकू की ओर से आया. 47वें मिनट में यह गोल लगाया गया. इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम के 9 अंक हो गए हैं और वह पहले पायदान पर काबिज हो गई है. चेन्नईयिन एफसी के भी 9 अंक हैं, लेकिन बेहतर गोल के आधार पर वह दूसरे नंबर पर है. वहीं इस हार के बाद नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड की टीम सातवें पोजीशन पर खिसक गई है.
केरला ब्लास्टर्स बनाम एफसी गोवा
शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एफसी गोवा और केरला ब्लास्टर्स के बीच मैच खेला जाएगा. केरला यह मुकाबला जीतकर लय में आना चाहेगी. केरला के लिए यह सत्र कुछ खास नहीं रहा है. जबकि गोवा ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है.
मुकाबला कोच्चि के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम रात 8 बजे से खेला जाएगा.