नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग में तमिल तलाइवाज़ के हार का सिलसिला जारी है. घरेलू मुकाबले के छठे और आखिरी मैच में उसे बेंगलुरु बुल्स के हाथों 45-35 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ तमिल तलाइवाज़ की टीम अपने घरेलू मैदान में एक भी मैच नहीं जीत सकी है. वह दबंग दिल्ली के बाद दूसरी ऐसी टीम बनी जिसने इस सीज़न में अपने घरेलू मुकाबले में सारे मैच गवाएं हैं.
बेंगलुरु बुल्स के कप्तान रोहित कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 24 रेड करके 17 अंक जुटाए. वहीं तमिल के कप्तान अजय ठाकुर ने इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया, लेकिन एक बार फिर वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. अजय ठाकुर 21 रेड में से 15 रेड में कामयाब रहे.
मैच के शुरुआती और आखिरी मिनटों में तमिल ने तलाइवाज़ ने ज़रूर अंक बटोरे. लेकिन बेंगलुरु बुल्स ने लगातार अंक हासिल कर काफ़ी ज्यादा बढ़त बना ली थी.
पहले हाफ़ में बेंगलुरु की टीम ने 19-10 बनाकर रखी थी. वहीं दूसरे हाफ़ में बेंगलुरु ने तेज़ी से अंक हासिल किए. हालांकि दूसरे हाफ़ के अंत में तमिल की टीम ने लगातार अंक हासिल किए, लेकिन ये प्रयास इतना बड़ा नहीं था कि तमिल को जीत दिला सकता.