मंडी. राज्य सरकार के बजट पर सर्वोत्म सुझाव देने वाले को पच्चीस हजार रुपए की राशि दी जाएगी. प्रदेश सरकार का बजट आने वाला है. बजट लोगों की आशाओं के अनुरूप होगा. इसके लिए लोगों से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं.
डीडी शर्मा ने बताया कि सर्वोत्तम सुझाव देने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये तथा दूसरे को 15 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. लोगों से आय को बढ़ाने, योजनाओं को लागू करने, सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं में सुधार तथा स्वरोजगार बढ़ाने जैसे विषयों पर सुझाव आमंत्रित किए गए हैं.
वित्त वर्ष 2018-19 के बजट से संबंधित लोगों के सुझाव जानने के लिए सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता विशेष सचिव, वित्त, हिमाचल प्रदेश डी.डी. शर्मा ने की.
बैठक के दौरान डीडी शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष बजट लोगों की आशा के अनुरूप बनाने के लिए हर वर्ग से सुझाव लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि विधानसभा में सरकार जो बजट पेश करेगी वो सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को दर्शाता है.
उन्होंने बताया कि लोगों से प्राप्त बेहतर सुझावों के आधार पर बजट में बदलाव किया जा सकता है. इससे बजट बनाने में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.