बंगाणा (ऊना). ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्दर कंवर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न ग्रामीण विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा. वह आज बीडीओ कार्यालय बंगाणा में खंड विकास कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा आयोजित स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से 14वें वित्तायोग के माध्यम से भी बड़ी धनराशि प्रदेश के विकास के लिए प्राप्त हुई है. इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, स्वच्छता अभियान के साथ अन्य विभिन्न योजनाओं के माध्यम से केंद्र सरकार धनराशि मुहैया करवा रही है. जिसका किसानों व ग्रामीणों के उत्थान के लिए ग्रास रूट स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाया जाएगा.
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण व पंचायत स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बड़ी मजबूती के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ताकि लोगों को ग्रामीण स्तर पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ स्वरोजगार सृजन पर बल दिया जा सके. उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश व देश के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो विभाग उन्हे आवंटित किए हैं उनका नए अंदाज के साथ जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन किया जाएगा ताकि योजनाओं का लाभ समाज के सबसे निचले, गरीब व जरुरतमंद व्यक्ति तक सुनिश्चित हो सके. महात्मा गांधी के ग्रामीण भारत के विकास मंत्र एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्मकवाद को अपनाकर विकास योजनाओं को समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा.
उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के कर्मचारियों से पूरी निष्ठा, त्याग व लगन के साथ लोगों की सेवा करने का आहवान किया ताकि सरकार की विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किया जा सके.
मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र में पहुंचने पर वीरेंद्र कंवर का स्थानीय लोगों ने किया स्वागत
मंत्री का पदभार ग्रहण करने पर पहली बार अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचने पर वीरेंद्र कंवर का स्थानीय लोगों द्वारा भी बंगाणा, हटली केसरू, रवाड, अरलू, खडोल, नारी देवी सिंह, चराडा, जसाणा, हथलौण इत्यादि स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया. ग्राम पंचायत अरलू के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा रवाड-दगडूंह-सर कोटला संपर्क मार्ग की मांग रखी गयी, जिस पर वीरेंद्र कंवर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक माह के भीतर सड़क बनाने के निर्देश दिए.
वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि गंगा, गीता व गौ-माता हमारे देश की पहचान हैं तथा प्रदेश में गौवंश के संरक्षण, संवर्धन व पुर्नवास के लिए पूरे समर्पण की भावना से कार्य किया जाएगा। श्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड निर्वाचन क्षेत्र में पेयजल की समस्या के निपटारे के लिए सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास करने, और लगभग साढ़े 13 करोड रूपये की लागत से रामगढ़ पेयजल योजना का संवर्धन करने का आश्वासन भी दिया. ब्यास नदी से एक बडी पेयजल योजना क्षेत्र के लिए बनाई जाएगी ताकि पेयजल की समस्या का संपूर्ण समाधान हो सके, तथा पेयजल आपूर्ति के लिए जरूरत के अनुसार हैंडपंप भी लगाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि जन कल्याण व समाज के लिए समर्पित जयराम ठाकुर सरकार ने पहले दिन से ही कार्य आरंभ कर दिया है तथा वृद्धावस्था पैंशन के लिए बिना आय के आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जा सके. इसके अतिरिक्त सरकार ने चोर दरवाजे से होने वाली भर्तियों पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है। उन्होने स्थानीय लोगों द्वारा उन्हे लगातार चौथी बार जन समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया तथा उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरे के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे.
कार्यक्रम से पहले विकास खंड कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य इंदुबाला, कुटलैहड भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, महासचिव चरणजीत सिंह सहित कुटलैहड भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं बडी संख्या में कार्यकत्र्ता, विभिन्न पंचायतों के प्रधान, उप-प्रधान, पंचायत सदस्य एसडीएम संजीव धीमान, पीओ डीआरडीए राजेन्द्र गौतम, जिला पंचायत अधिकारी रमन शर्मा, उपनिदेशक पशु पालन डॉ0 अशोक सखुजा, सहायक निदेशक मत्स्य भूपेंद्र सिंह, बीडीओ शिवराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे.