दून(सोलन). शनिदेव मंदिर प्रांगण में बुधवार को श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. दून में जूना अखाड़ा हरिद्वार के थानापति जीवन गिरी महाराज विशेष रूप से उपस्थित हुए. सर्व प्रथम एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें क्षेत्र की महिलाओं व पुरूषों ने हिस्सा लिया. यह यात्रा मंदिर प्रांगण से निकली और झाड़माजरी, शिवालिक नगर, बस स्टैंड झाड़माजरी होते हुए मंदिर प्रांगण में पहूंची.
अनेक स्थानों पर इस कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. कथा के पहले दिन प्रवचन कर्ता केशव कृष्ण गौतम ने श्रोताओं को कलश यात्रा का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में जब कहीं भी श्री मदभागवत कथा का शुभांरभ होता थो तो कलश यात्रा दूर-दूर तक निकाली जाती थी, ताकि सभी लोगों को पता चल जाए कि फलां गांव में कथा का शुभारंभ हुआ है. जिससे लोग इसे सुनकर इसका लाभ प्राप्त कर सकें. महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर यह भागवत कथा प्रारंभ की गई है.