चंबा(भरमौर). सोमवार को वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने भरमौर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने भरमौर की प्रंघाला पंचायत में डेढ़ करोड़ की लागत से बने प्राणी विवेचना केंद्र का लोकार्पण किया. वन मंत्री ने संचूई-घराडू इको पार्क की आधारशिला भी रखी. इस मौके पर भरमौरी ने कहा की सेंचुरी गांव से घराडू विश्रामगृह तक इको पार्क का निर्माण किया जायेगा और घराडू विश्राम गृह को भी सुंदर बनाया जायेगा.
वन मंत्री भरमौरी ने ओरा फाटि ग्राम पंचायत के तरेला गांव में 7 स्कूलों का शुभारंभ किया. जिसमें प्राइमरी स्कूल फुटा मिडिल स्कूल, भटाडा हाई स्कूल, सुल्लो हाईस्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओहरा के साथ प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया. उप स्वास्थ्य केंद्र भवन की भी उन्होंने आधारशिला रखी.
शिलान्यास और उद्घाटन
इसके साथ ही उन्होंने 6 करोड़ की लागत से बनने वाले चार छोटी सड़कों की भी आधारशिला रखी. उन्होंने चेक रोड आधारशिला रखी. ठाकुर सिंह भरमौरी ने लील्ह कोठी में भी जनसभा को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किये. लील्ह कोठी में भी उन्होंने उद्घाटन और शिलन्यासो की झड़ी लगा दी. उन्होंने वहां पर सामूहिक तौर पर करीब 14 उद्घाटन और शिलन्यास किये.
वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने इस मौके पर अपने विकास कार्य गिनवाये. उन्होंने कहा कि अगर इन 2 पंचायतों में 1 दिन में इतने विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन हुये हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में कितना विकास हुआ होगा.
मोदी लहर होगी खत्म!
भरमौरी ने कहा कि यह सब काम देख कर भी अगर लोग कांग्रेस पार्टी को सर्मथन नहीं करते हैं तो यह बहुत ही चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी सत्ता में आयेगी और राजा वीरभद्र सिंह एक बार फिर से मुख्यमंत्री होंगे और साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी की लहर पूरे हिंदुस्तान से अब खत्म हो जायेगी.