भोरंज(हमीरपुर). उपमंडल भोरंज का मशहूर कस्बा भरेड़ी में कई समस्याएं हैं. भरेड़ी बस स्टैंड के पास न तो यात्रियों को बैठने की सुविधा है, न ही पीने के पानी की सुविधा है. यही नहीं जाम की समस्या ने तो लोगों को खासा परेशान कर रखा है. बस ठहराव के पास शौचालय की समस्या भी गंभीर बनी हुई है. गौरतलब है कि भरेडी कस्बा एक ऐसा कस्बा है जहां चार सड़कें आपस में मिलती हैं. यहां सरकाघाट, जाहु, हमीरपुर, अवाहदेवी की ओर जाने वाली सड़कें आपस में मिलती हैं.
भरेड़ी में हनुमान चौक के पास एक शौचालय तो बनवाया लेकिन…
सैकड़ों यात्री भरेड़ी से होकर सफर करते हैं और खरीद-फरोख्त करने के लिए आते हैं, लेकिन भरेड़ी में शौचालय की समस्या हमेशा बनी रहती है. वहीं महिलाओं व वृद्धों के लिए यह समस्या और गंभीर हो जाती है. कई बार शौचालय बनाने की बात उठती है, परंतु कोई भी समाधान करने के लिए न तो प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि कोई खास कदम उठाते हैं. जब भी शौचालय की बात होती है, तो सभी जमीन न होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. लोगों का मुंह बंद करने के लिए भरेड़ी में हनुमान चौक के पास एक शौचालय तो बनवा दिया है, लेकिन वह बस ठहराव से 100-120 मीटर की दूरी पर है, जिसका कोई लाभ लोगों को नहीं मिलता है.
कई बैठकें बेनतीजा
जैसे-जैसे बाजार बढ़ रहा है समस्या और गंभीर होती जा रही है. कुछ लोग तो भरेड़ी के मिनी स्टेडियम के पास ही लघु शंका में निवृत्त हो रहे हैं. लोगों का मानना है कि जब जगह ही नहीं है, तो क्या करें. कई बार व्यापार मंडल, पंचायत प्रतिनिधि व प्रशासन के बीच इस मसले पर बैठकों का आयोजन होता है, पर कोई समाधान नहीं निकलता. इसके साथा ही हर आधे घंटे में भरेड़ी बाजार में ट्रैफिक जाम हो जाता है. लोगों में रमित, यशवंत, विनय, राजू, टेक चंद कौशल, संजीव मैहर, धर्म चंद सहित कई लोगों ने प्रशासन से इन समस्याओं को दूर करने की अपील की है.