भोरंज(हमीरपुर). भाजपा ने भोरंज में जीत का जलवा बरकरार रखा है. भाजपा की कमलेश कुमारी ने कांग्रेस के सुरेश कुमार को 6,892 मतों से हराया. इसी साल भोरंज उपचुनाव में भाजपा ने यह सीट 8,290 वोटों के बड़े अंतर से जीती थी. महिला प्रत्याशियों की तलाश के चलते भाजपा ने इस बार भोरंज से कमलेश कुमारी पर दांव खेला था. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के प्रभाव वाले भोरंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की यह लगातार आठवीं जीत है. कमलेश कुमारी के निर्वाचित होने के बावजूद, धूमल की हार के चलते जीत का जश्न नहीं मनाया गया.
भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमारी ने पहले राउंड में 2,111 वोटों की बढ़त ले ली थी. जिन्होंने अपनी बढ़त को अंत तक बरकरार रखते हुए विधानसभा चुनावों में 27,961 वोट प्राप्त किए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार को 21,069 वोट लेकर ही संतुष्ट होना पड़ा. कांग्रेस हर बार प्रत्याशी बदल-बदल कर उतार रही है, लेकिन फिर भी इस सीट पर जीत नहीं मिल रही है. कांग्रेस ने जहां दो बार हार चुके प्रत्याशी को एक बार फिर टिकट दिया था, वहीं भाजपा ने परिवारवाद को खत्म करके नया प्रत्याशी मैदान में उतारा था. भाजपा प्रत्याशी ने भोरंज में अपनी लीड बरकरार रखी है.