हमीरपुर(भोरंज). उपमंडल के विभिन्न पंचायतों में आजकल तेंदुए ने नाक में दम कर रखा है. ग्राम पंचायत धमरोल के गांवों में तेंदुए के मिलने से दहशत का माहौल बन गया है. धमरोल पंचायत के राम चंद पुत्र दुर्गा दास की खच्चर को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया है.
उपप्रधान विपिन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि राम चंद ने पूरा दिन काम निपटाकर घर के पास खेतों में अपनी खच्चर को चराने लगा था और वह पानी पीने के लिए घर के अंदर गया, लेकिन जब वापस आया तो देखा कि तेंदुए ने खच्चर को मार गिराया था. शोर मचाने पर ग्रमीणों को इकट्ठा देख तेंदुआ वहां से भाग गया.
ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढलते ही गांव के नजदीक तेंदुआ दहाड़ने लगता है. दिन के समय भी तेंदुआ इन गांवों में दिखाई दे रहा है. इससे लोगों में तेंदुए का खौफ है. लोगों का कहना है कि इससे पहले भी भोरंज में तेंदुए ने कइयों को घायल किया है.
ग्रामीणों में ग्राम पंचायत प्रधान विजय कुमार, राजिंद्र, हुकम चंद, धर्म चंद, रमेश कुमार, मिलखी राम, मोहिंद्र सिंह, काली दास, रणजीत सिंह, मनोहर लाल, बिहारी लाल चौधरी, पवन कुमार चौधरी, योगिंद्र शर्मा, ओंकार शर्मा, राजेश शर्मा, बलदेव शर्मा इत्यादि ने वन विभाग से गरीब परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.