भोरंज (हमीरपुर). भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के विकास में कोई कमी नहीं रखी. उन्होंने कहा कि यह बात अलग बात है कि कांग्रेस की पूर्व सरकार ने कई विकास योजनाओं को लागू होने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि पांच साल सत्ता में रहकर कांग्रेस नेताओं को जनता की याद तक नहीं आई.
विधायक ने कहा कि हमीरपुर जिला सहित भोरंज के विकास का श्रेय यदि किसी को जाता है तो वह भाजपा है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस सरकारें आती हैं, तब तब जिले का विकास ठप हो जाता है और इस बार तो पूरे प्रदेश के विकास को ग्रहण लग गया था.
हमीरपुर जिले के विकास का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और सांसद अनुराग ठाकुर को जाता है. कांग्रेस सरकार के समय लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने विकास के कई बड़े प्रोजेक्ट एवं बड़े शिक्षण संस्थान केंद्र से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र सहित हमीरपुर जिले के लिए लाए लेकिन भेदभाव की राजनीति करने वाले कांग्रेसियों ने इन प्रोजेक्टों को धरातल पर नहीं उतरने दिया. उन्होंने आरोप लगाया सत्ता का दुरुपयोग कर कांग्रेस ने पिछली सरकार में सांसद निधि का सदुपयोग होने नहीं दिया. वहीं विधायक ने वृद्धा पेंशन के लिए तय आयु सीमा घटाने पर सरकार का धन्यवाद किया है.