मंडी. मंडी के पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत उरला गाँव कोटरोपी में रात 2 बजे पहाड़ी दरकने से बड़ा हादसा हो गया. अचानक से भारी संख्या में पत्थर निचे गिरने लगे. मलबा इतना अधिक है कि पूरा मैदान ढक गया है. इस मलबे की चपेट में दो बसें आई है. एक बस नेशनल हाईवे पर पहले से थी. उस बस में पांच से आठ यात्री सवार थे. इसमें 6 लोग घायल हुए हैं, साथ ही 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, मलबे की चपेट में एक बाइक सवार, एक जीप, और एक कार भी आ गई है इसमें बाइक सवार की मौत हो गई है. बाकि अन्य दो घायल हैं.
मौके पर पहुंची सेना और प्रशासन
दूसरी तरफ से आ रही बस भी मलबे की चपेट में आई है. वह मलबे के साथ एक डेढ़ किलोमीटर आगे तक चली गई.
उस बस में 40 से 45 लोग थे. जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है. सेना और एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. मलबा इतना ज्यादा हैं कि उन लोगों को तलाश करना मुश्किल हो रहा है. इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि डीसी मंडी संदीप कदम ने की है. यह हादसा रात कोई एक बजे हुआ. मलबे के चपेट में रात को आधा दर्जन से अधिक घर भी आ गये हैं.