नई दिल्ली. पटना के गाँधी मैदान में लालू प्रसाद यादव ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली के ज़रिए शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. रैली में विपक्ष की एकता देखी जा सकती है. हालांकि सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और बसपा सुप्रीमो मायावती इस रैली में नहीं शामिल हुए. लेकिन शरद यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और ग़ुलाम नबी आज़ाद सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. रैली में मंच पर सोनिया गाँधी का रिकॉर्डेड भाषण भी चलाया जाएगा.
वहीं जाम में फंसने की वजह से ममता बनर्जी देर से मंच पर पहुंची. लालू यादव रैली में लोगों की भारी भीड़ जुटाने में कामयाब रहे हैं.
तेजस्वी ने साधा निशाना
रैली में पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि चाचा जी बहुत जल्दी पलटी मारते हैं, चाचा जी ने बीजेपी के सामने घुटने टेक दिए. तेजस्वी ने ‘सृजन घोटाले’ की बात उठाते हुए कहा कि अब तक दो मौतें हो चुकी हैं. अब कहां गया नीतीश का सिद्धांत?
इसके अलावा तेजस्वी ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होने कहा कि हिन्दू-मुसलमान के नाम पर बीजेपी लोगों को बांटना चाहती है. जब इंसान ही नही होगा तो मंदिर में घंटा कौन बजाएगा. ये इंसान की लड़ाई है, किसान की लड़ाई है, मजदूर की लड़ाई है. जब तक हम बीजेपी को नहीं हटाएंगे. तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.
सुशील मोदी का पलटवार
वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पलटवार करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. सुशील मोदी ने कहा कि ममता को छोड़कर बाकी सब पूर्व ही हैं और बने रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने रैली में सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, मायावती और केजरीवाल के न शामिल होने का भी ज़िक्र किया.
ममता को छोड़ कर सभी पूर्व ही आए हैं और पूर्व ही बने रहेंगे।सोनिया राहुल माया अरविंद लेफ़्ट कहाँ हैं ?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 27, 2017