नई दिल्ली. बिहार के मुंगेर जिले के मसुदन रेलवे स्टेशन पर नक्सली हमला हुआ है. हमले के बाद नक्सली सहायक रेलवे मास्टर और एक रेलवे स्टाफ को अगवा करके ले गए है. नक्सलियों ने स्टेशन को भारी नुकसान पहुंचाया.
नक्सलियों ने सिंग्नलिंग पैनल को फूंक दिया. घटना के बाद भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है. रेलवे मास्टर को अगवा करने के बाद नक्सलियों ने मालदा डीआरएम को फोन कर धमकी दी कि अगर मसुदन पर ट्रेनों का आवागमन जारी रहा तो अगवा किए गए लोगों को जान से मार दिया जाएगा.
मुंगेर के रेल एसपी बे बताया कि हमले की खबर मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और अपहरण किये गए लोगों को छुड़ाने की कोशिश की जा रही है.