नई दिल्ली. बिहार के भागलपुर जिले में 502 करोड़ रुपये का ‘एनजीओ घोटाला’ सामने आया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शहरी विकास के लिए बैंक में जमा की गई धनराशि सृजन एनजीओ को ट्रांंसफर कर दी गई. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने घोटाले में बीजेपी नेताओं के शामिल होने का आरोप लगाया है. मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लालू यादव ने घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.
नगर विकास योजना के तहत 502 करोड़ की राशि बैंक में जमा की गई थी. इस राशि से भूमि अधिग्रहण की जानी थी. जबकि यह पूरी राशि गैर सरकारी संगठन सृजन महिला सहयोग समिति के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई. लालू यादव ने भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और गिरिराज सिंह पर एनजीओ की संस्थापिका मनोरमा देवी से घनिष्ठ संबंध होने का आरोप लगाया है. मनोरमा देवी की मृत्यु इसी साल अप्रैल महीने में हुई है.
सृजन महिला सहयोग समिति, महिलाओं को प्रशिक्षण और रोजगार के लिए काम करती है. हाल ही में इस एनजीओ ने कॉपरेटिव बैंक खोलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक को आवेदन भी दिया है.
शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि वे मनोरमा देवी को जानते थे लेकिन उन्हे किसी गड़बड़ी की जानकारी नहीं थी. घोटाले में सृजन के अधिकारियों, बैंक अधिकारियों और मामले को देख रहे सरकारी अधिकारियों पर केस दर्ज किए गए हैं. घोटाले के संबंध में अबतक पांच केस दर्ज हुए हैं.