चिंतपूर्णी (ऊना). अम्ब-ऊना हाईवे पर पड़ते टकारला मोड़ पर स्थित एक ढाबे के सामने बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि बाइक के पीछे सवार युवक की मंगेतर की मौत हो गई है. हादसे की सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार युवक मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बाइक पर अपनी मंगेतर को छोड़ने उसके घर की ओर जा रहा था तो टकारला मोड़ पर एक ढाबे के सामने पहुंचने पर बाइक आगे जा रही कार जोकि साइड इंडीगेटर का इशारा देकर ढाबे की ओर मुड़ रही थी के साथ जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद कार चालक ने ही उसने गंभीर अवस्था में बडूही के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.
वहीं युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिविल अस्पताल अम्ब रेफर कर दिया, जहां पर युवक की हालत में कोई सुधार न होता देख उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर किया है. हादसे की सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस ने घटना स्थल का निरिक्षण करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक युवती का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हबाले कर दिया है. वहीं हादसे में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है.
कार्यकारी एसएचओ हरजीत सिंह ने बताया कि टकारला मोड़ पर हुए सड़क हादसे में मृतक युवती की पहचान मधु देवी(22) पुत्री राम किशन निबासी खड्ड हरोली व घायल युवक की पहचान अजय कुमार(24) पुत्र कृषण चंद निबासी सलोई के रूप में हुई है. पुलिस ने हादसे के सम्बन्ध में मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है.