बिलासपुर. पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत एसडीएम निवास के पास बाइक और ट्रक की टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान ग्राम पंचायत कोटलू ब्राह्मणा के गांव कोटलू बिंदड्डया के बीस वर्षीय आकाश (20 वर्षीय) के रूप में की गई है.
घुमारवीं अस्पताल में पहुंचे कोटलू ब्राह्मणा के प्रधान प्यार सिंह वह गोल्डी भारद्वाज ने बताया कि युवक घुमारवीं कॉलेज में पढ़ता था. वह निर्धन परिवार से संबंध रखता है. जैसे ही आकाश की मौत की खबर उसके गांव में पहुंची, वहां मातम पसर गया. घुमारवीं की डीएसपी राजेश कुमार ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.