बिलासपुर. घराण पंचायत का घुमारपुर गांव अब ट्रक योग्य सड़क सुविधा से भी जुड़ गया है. जोल से घुमारपुर तक लगभग 3 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन रविवार को झंडूता के पूर्व विधायक रिखीराम कौंडल ने किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. सड़क के निर्माण में लखदाता विकास समिति जोल-घुमारपुर के युवाओं का भी अहम योगदान रहा है. कौंडल ने समिति को 5000 हजार रुपये की राशि देने के साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को भी 1000 रुपए दिए.
जोल से घुमारपुर तक जीप योग्य सड़क का निर्माण रिखीराम कौंडल ने वर्ष 1998 से 2003 के बीच सहकारिता मंत्री रहते हुए करवाया था. उसके बाद जमीन को लेकर उपजे विवाद की वजह से इसे चौड़ा नहीं किया जा सका. समस्या के समाधान के लिए युवाओं ने जोल-घुमारपुर लखदाता विकास समिति का गठन किया.
उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जमीन देने के लिए राजी किया. जमीन की व्यवस्था हो जाने पर कौंडल ने विधायक निधि से इसके लिए 4 लाख रुपए मंजूर किए. इसके निर्माण में युवाओं ने भी श्रमदान किया है. सड़क के आधे हिस्से में सोलिंग का काम भी हो चुका है. सड़क बन जाने से ट्रक जैसे अन्य बड़े वाहन अब घुमारपुर तक जा सकेंगे.
रविवार को सड़क के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रिखीराम कौंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में विकास की नई ईबारत लिखी जाएगी. घुमारपुर सड़क के सोलिंग के अधूरे कार्य को पूरा करवाने के लिए प्रदेश सरकार से अतिरिक्त राशि का प्रावधान करवाया जाएगा.
उन्होंने घुमारपुर गांव को स्वच्छ बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार बनाने में अपना योगदान देने के लिए युवाओं की सराहना की. उन्होंने जंजैहली में एसडीएम ऑफिस को लेकर कुछ शरारती तत्वों की तरफ से मचाए जा रहे बवाल को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि मंडी जिला को पहली बार सीएम मिला है. लिहाजा लोगों को शरारती तत्वों के बहकावे में आने से बचते हुए जयराम ठाकुर को पूरा सहयोग और समर्थन देना चाहिए. इस मौके पर लखदाता विकास समिति के अध्यक्ष राकेश और सचिव पंकज समेत कई लोग मौजूद थे.