बिलासपुर(घुमारवी). कृषि विभाग बिलासपुर किसानों को गेहूं के उत्तम किस्म का बीज उपलब्ध करवा रही है. विकास खण्ड झंडूता के कृषि विभाग के पास गेहूं के बीज की पहली खेप पहुंच गयी है.
पनोल के कृषि प्रसार अधिकारी सोम कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि झंडूता कृषि विभाग के पास 300 क्विंंटल गेहूं के बीज की पहली खेप पहुंच चुकी है. जिसको डिपो होल्डरों की मांग के मुताबिक भेजा जायेगा.
उन्होने बताया कि पनोल कृषि प्रसार केंद्र के माध्यम से डिपो औहर के लिये 60 क्विंंटल, बैहनाजट के लिये 50 क्विंंटल तथा ऋषिकेश के लिये 25 क्विंटल बीज भेजा गया है.