केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी लागू किये जाने के विरोध में शुक्रवार को बिलासपुर और घुमारवीं बाजार बंद रहा. जिले के बाकी हिस्सों में भी कुछ दुकानें बंद रही. स्वारघाट और भगेड़ में फल-सब्जियों तथा अन्य रोजमर्रा की चीजों के खोखे खुले रहे.
वहीं कपड़ा, बर्तन बिजली, यहां तक कि मेडिकल दुकानें भी बंद नजर आए. व्यापारियों में जीएसटी को लेकर शंका बरकरार है.
एक व्यापारी ने कहा कि क्या मुफ्त है और क्या नहीं यह उन्हें समझ नहीं आ रहा है. केंद्र सरकार द्वारा जबरदस्ती जीएसटी थोपा जा रहा है. इससे मंहगाई बढ़ेगी तथा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा तथा छोटे कारोबारियों का धन्धा बंद हो जायेगा.