बिलासपुर. भाजपा की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आने वाले चुनावी नतीजों का अनुमान पेश किया. बिलासपुर में उन्होंने कहा कि हिमाचल से आए 68 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों से फीडबैक लिया गया. जिसमें यह बात उभर कर सामने आई है कि हिमाचल में भाजपा सरकार का गठन होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने 50 प्लस के मिशन को पूरा करती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें-एग्जिट पोल : हिमाचल प्रदेश में राजा की विदाई तय, धूमल संभालेंगे सत्ता
प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह व दूसरे नेताओं का आभार
बिलासपुर के लेक व्यू कैफे में आयोजित बैठक के बाद सत्ती पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल तक जिस अराजकता को लोगों ने झेला है उसका परिणाम सत्ता परिवर्तन के रूप में 18 दिसंबर को मिलने वाला है. उन्होंने प्रदेश के लोगों का आभार भी प्रकट किया कि उन्होंने भाजपा को समर्थन दिया है. उन्होंने केंद्र से आए प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह व दूसरे नेताओं का भी आभार जताया.
कांग्रेस ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने पूरी एकजुटता से चुनाव लड़ा जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार का गठन होने वाला है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि वह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान भी कुछ नियुक्तियां तथा कुछ साक्षात्कारों के परिणाम निकालने की कोशिश की जा रही है. सत्ती ने कहा कि भाजपा ने इस बारे में चुनाव आयोग को शिकायत कर दी है तथा आग्रह किया है कि इसे रोका जाए.