बिलासपुर(घुमारवीं). भदसीं में खड्ड(गड्ढे़) के किनारे खुले में फेंके गए कचरे को डंप करने का कार्य शुरू हो गया है. पुलिस की सुरक्षा में घुमारवीं नगर परिषद के कर्मचारी कचरे के ढेरों को हटाने में जुट गए. एसडीएम ने भी नगर परिषद को आदेश दिए हैं कि वह इस कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करें और खर्चें का वहन भी नगर परिषद स्वयं करे.
लोगों ने खटखटाया था न्यायालय का दरवाजा
लंबे समय से क्षेत्र के लोग इस कूड़े की समस्या से जूझ रहे थे. आखिर में स्थानीय लोगों ने प्रदेश उच्च न्यायालय को पत्र लिखकर समस्या के बारे में अवगत करवाया था. जिस पर उच्च न्यायालय ने इस संदर्भ में कड़ा संज्ञान लेते हुए बिलासपुर के डीसी को इस मामले को सुलझाने के आदेश दिए थे. मामले में उच्च न्यायालय के आदेशों के एकदम बाद नगर परिषद हरकत में आई और कूड़े को यहां से हटाने के लिए राजी हुई.
क्या कहते हैं एसडीएम
कोर्ट के निर्देशानुसार नगर परिषद ने जेसीवी मशीन से कूड़े को हटाने का कार्य शुरू कर चुकी है. इस सारे कार्य को पुलिस की निगरानी में स्थानीय लोग अपने सामने पूरा करवा रहे हैं. ताकि कूड़ा उठाने व उसे दबाने में कहीं कोई कोताही न बरती जाए. घुमारवीं के एसडीएम अनुपम ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद इस कूड़े को हटाने का काम अपने स्तर पर कर रही है. प्रशासन लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव मदद करेगा.