घुमारवीं (बिलासपुर). मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ.वी के चौधरी के आदेशानुसार खंड घुमारवीं के अबढानी में जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बिलासपुर रूमा शर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य जागरूक शिवर का आयोजन किया गया.
इस शिवर में उपस्थित लोगों को जिला जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी रूमा शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, मुश्कान योजना, 102 और 108 आपात कालीन सेवायों, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम,के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया.
लाभ उठाने की सलाह दी
उन्होंने लोगों को इन कार्यक्रमों का पूर्ण रूप से लाभ उठाने की सलाह दी. रूमा शर्मा ने विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे कैसर रोग,मधुमेह,उच्च रक्तचाप, की बीमारी के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि इन बीमारियों का हम समय पर निदान करवा कर ठीक कर सकते है. कुछ हद तक अपने खानपान में सुधार करके भी हम इन बीमारियों को बढ़ने से रोक जा सकता है.
स्पताल में प्रसव मुफ्त होता
साथ में उन्होंने प्रसव सरकारी अस्पताल में करवाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में प्रसव मुफ्त होता है. इसका लाभ उठाने की सलाह दी. इस शिवर में ग्राम पंचायत घुमारवीं के प्रधान गरजा राम ,उपप्रधान किशोरी लाल शर्मा, ने भी लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में बताया, इस शिवर में खंड स्वास्थ्य शिक्षक राकेश सेठी, स्वास्थ्य कर्मचारी उप स्वास्थ्य केंद्र टकरेडा सुरेश चन्देल, लीला शर्मा, वार्ड सदस्य अबढानी कांता देवी, क्यारी सावित्री देवी,आशा कार्यकर्ता अनिता देवी, रीनू देवी, चम्पा देवी वीना देवी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला देवी उपस्थित थी.