बिलासपुर. 2017 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गेहूं की फसल को बीमे के दायरे में लिया गया है. गेंहू की फसल प्रति हेक्टेयर बीमित राशि 30,000 रुपये निर्धारित की गई है. जिस पर किसान 1‐5 प्रतिशत प्रिमियम की दर से भुगतान करेगा. जो कि 450 रुपये प्रति हेक्टेयर अथवा 36 रुपये प्रति बीघा बनते हैं. इस योजना को जिला बिलासपुर में इफको टोक्यो कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है. ऋणी तथा गैर-ऋणी किसानों के लिए बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2017 निर्धारित की गई है.
किसान इस समय तिथि के अन्दर बीमा करवा लें. यह जानकारी बिलासपुर के उप कृषि निदेशक ने दी है. उन्होंने सभी किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि वे अपनी फसलों का बीमा अपने राजस्व पत्रों व फसल बिजाई प्रमाण-पत्र जो कि पटवारी द्वारा सत्यापित किया गया हो के साथ तय तिथि से पहले करवालें. संबंधित अन्य जानकारी के लिए श्री ललित कुमार प्रतिनिधि इफको टोक्यो फोन न.- 8894906999 पर संपर्क करें. किसान श्री हितेष (गांधी क्षेत्रीय प्रबन्धक) को भी फोन कर सकते हैं, जिनका फोन न.- 98151.44548 है.