बिलासपुर(नैनादेवी). नववर्ष पर हिमाचल प्रदेश के सभी शक्ति पीठों पर खासा भीड़ उमड़ी है. शक्तिपीठ श्री नैना देवी के मंदिर में भी तकरीबन एक लाख के करीब श्रद्धालु माता जी के दर्शन करने पहुंचे हैं. साल के आखिरी दिन मंदिर के आसपास भव्य स्टेडियम में श्रद्धालुओं ने एवं पर्यटकों ने रंगारंग कार्यक्रमों में खूब भांगड़ा किया.
श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में जहां माता के दर्शन किए वहीं पर श्री नैना देवी के सुहावने मौसम का खूब लुफ्त भी उठाया. हालांकि श्रद्धालु एवं पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला रविवार से शुरू हो गया था और लगातार भारी संख्या में श्रद्धालु पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड के अलावा अन्य प्रदेशों से माता जी के दर्शनों के लिए यहां पहुंचते रहे.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मंदिर न्यास जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए. मेला अधिकारी चेतसिंह एवं पुलिस मेला अधिकारी अनिल शर्मा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर परिसर में डटे रहे. श्रद्धालुओं ने मंदिर में हवन यज्ञ किया, कन्या पूजन किया.