श्री नैना देवी (बिलासपुर). हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति के अध्यक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखा है. इसमें सैनिकों की वरिष्ठता को सरकार द्वारा बहाल करने की बधाई दी है. मुख्यमंत्री से भाखड़ा विस्थापितों की समस्याओं का हल करने की मांग की है.
कैप्टन बालक राम शर्मा ने कहा कि 1960 से बेघर व जमीन खो चुके भाखड़ा विस्थापित आज भी जमीन व प्लॉट के लिए ठोकरें खा रहे हैं. बिलासपुर के राजा के समय हुआ एग्रीमेंट बिजली, पानी नि:शुल्क और भाखड़ा विस्थापितों पर टैक्स नहीं लगना चाहिए, का आज तक किसी भी सरकार ने कोई हल नहीं किया.
चुनाव में बड़े-बड़े वादे करती हैं
1960 के दशक के लोग इंतजार में इस दुनिया से जा चुके हैं. भाखड़ा विस्थापित आज भी मांगों के लिए रो रहे हैं. हर पांच साल बाद बारी-बारी से सरकारें आती हैं. चुनाव में बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन वादे दावों तक ही सीमित रह जाते हैं. सब हवाई ही बातें करते हैं.
मिड-डे मील, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर व ट्रेड़ यूनियन की मांगों को हल किया जाए. फोरलेन विस्थापितों के साथ भी ऐसा ही हो रहा है. वह भी मांगों व समस्याओं से जूझ रहे हैं. फोरलेन विस्थापितों की समस्याओं को भी जल्द से जल्द निपटाये जाने कि मांग की है.