बिलासपुर. बिलासपुर के लोग सोमवार को ‘जीवन अनमोल है’ का संदेश फैलाने के लिए दौड़ लगाएंगे. इस मैराथन को बिलासपुर के उपायुक्त ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस अवसर पर एसपी अंजुम आरा व अन्य जिला अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी नवशक्ति युवा मैत्री संगम के अध्यक्ष अरुण डोगरा रीतू ने बिलासपुर में पत्रकारों को दी.
अरुण ने बताया कि मैराथन में महिला और पुरुष वर्ग के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को नगद इनाम के साथ डिनर भी दिया जाएगा. इसके अलावा दोनों वर्गों में प्रथम स्थान पर रहने वालों को बंदला से पैरा ग्लाईडिंग की टेंडम राइड बिल्कुल मुफ्त में करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को कई तरह के इनाम भी दिए जा रहे हैं जिनमें एक माह का डांस अकादमी का कोर्स, एक माह का टाइपिंग सीखने का मौका, एक साल के लिए एक लाख का एक्सीडेंटल बीमा कवर, आर्ट आफ लिविंग का बेसिक कोर्स शामिल है. उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को लुहणु स्पोर्टस में महासचिव अनिल चौहान के नेतृत्व में शुभम अग्रवाल, अश्वनी कुमार, सिद्धार्थ कौंडल, मुहम्मद समर व अभिषेक सोनी उपस्थित रहेंगे जो इस बारे में सारी जानकारी मौके पर ही उपलब्ध करवाएंगे.
मैराथन की मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्ड विजेता हिमाचल युवा सेवाएं खेल विभाग की संयुक्त निदेशक सुमन रावत हैं, वह सभी विजेताओं और सहयोगियों को स्मृति चिन्ह व अन्य अवार्ड भेंट करेंगी. पंजीकरण सुबह साढ़े आठ बजे आरंभ हो जाएगा. सहयोग करने वालों में आईटीआई के प्रधानाचार्य कुलदीप चडढा ललित डोगरा, इंद्र डोगरा, नंद प्रकाश वोहरा, गंगाराम कैहल, अंकुश शर्मा, एसीसी बरमाणा, एनटीपीसी बरमाणा और अंबूजा दाडलाघाट, नवदीप शांडिल, डा. डी आर सहगल, प्रवेश चंदेल, रमन आनंद, शेखर अग्रवाल, अशोक कुमार सब्जी मंडी व गुरविंद सिंह शामिल हैं।