बिलासपुर(घुमारवीं). प्रदेश की हजारों दिव्यांगों को केंद्र सरकार द्वारा जारी योजना का लाभ न मिल पाने के कारण हिमाचल प्रदेश दिव्यांग संघ प्रधान सरवन कुमार लखन पाल ने गहरी चिंता व्यक्त की है.
उन्होंने कहा कि दिव्यांग वर्ग समाज का एक बहुत ही उपेक्षित अंग है. भगवान द्वारा सताए गए इन लोगों को कई बार ना केवल समाज बल्कि परिवार भी इन्हें अपनाने में गुरेज करता है. जिसके चलते समाज में यह वर्ग हंसी का पात्र बन कर रह जाता है, ऐसे मे दिव्यांग वर्ग को सरकार से ही उनके भविष्य को संवारने की उम्मीद बनी रहती है.
ठंडे बस्ते में है योजना
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगों को सम्मानजनक जीवन यापन करने के लिए एक योजना का आरंभ किया गया था. जिनमें दिव्यांग को 350 रुपये सालाना अदा करने होते थे. जिसके अंतर्गत उन्हें 3 लाख रूपये का बीमा सुनिश्चित हो जाता था. लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा समय पर इस योजना को अमलीजामा न पहनाने के कारण केंद्र सरकार की योजना ठंडे बस्ते में पड़ गई है.
अभी तक नहीं मिला लाभ
प्रदेश विकलांग संघ प्रधान सरवन कुमार लखन पाल ने बताया कि केंद्र द्वारा प्रदेश सरकार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसमें प्रदेश के दिव्यांगों का आंकड़ा केंद्र सरकार को जारी करना था. इसके बाद इन सभी दिव्यांगों को 3 लाख की सालाना बीमा योजना का लाभ प्राप्त होना था. इस दौरान एक माह के भीतर सारे जिलों की सूची प्रदेश सरकार को जारी कर दी गई परंतु अभी तक भी इन दिव्यांगों को इस बीमा योजना का लाभ नहीं मिला है.
प्रदेश विकलांग संघ प्रधान सरवन कुमार लखन पाल ने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह इस योजना को तत्काल प्रभाव से अमलीजामा पहनाकर लागू करें ताकि समाज का यह उपेक्षित वर्ग भी सम्मानजनक रूप से अपना जीवन यापन कर सके.